इंडिया स्टोन मार्ट, 2019

India Stonemart 2019

प्रश्न- इंडिया स्टोन मार्ट, 2019 का आयोजन कहां पर किया जा रहा है?
(a) हैदराबाद
(b) शिमला
(c) जयपुर
(d) जबलपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019-3 फरवरी, 2019 के मध्य 10वीं अंतरराष्ट्रीय पत्थर उद्योग प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टोन मार्ट, 2019’ सेंटर (Jaipur Exhibition and Convention Center), जयपुर (राजस्थान) में किया जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया।
  • इसका आयोजन सीडीओएस (CDOS-Centre for Development of Stone) द्वारा फिक्की (सह-आयोजक) तथा राजस्थान सरकार और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के समर्थन से किया जा रहा है।
  • इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड है।
  • स्टोन मार्ट प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य देश-विदेश में पत्थर उद्योग को बढ़ावा देना है।
  • इसके आयोजन से पत्थर उद्योग के विभिन्न हितधारकों और घरेलू एवं विदेशी उत्पादकों, निर्यातकों/आयतकों, उपभोक्ताओं एवं खरीददारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, वास्तुकर, कॉरपोरेट्स आदि को विश्व भर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांड छवि को बढ़ावा देने और व्यापार क्षितिज एवं संभावनाओं को बढ़ाने के लिए व्यापारिक संबंध और नेटवर्किंग स्थापित करने के लिए एक आदर्श मंच प्राप्त होता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://stonemart-india.in/show

https://www.tradefairdates.com/India-Stonemart-M2624/Jaipur.html