इंडिया-विस्बाडेन सम्मेलन, 2018

प्रश्न-16-17 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘इंडिया-विस्बाडेन सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित किया गया?
(a)  न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c)  नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16-17 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘इंडिया-विस्बाडेन सम्मेलन’ (India-Wiesbaden Conference), 2018 नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जर्मनी सरकार और यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिसआर्मामेंट अफेयर्स (UNODA) के सहयोग से किया गया।
  • फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) इस आयोजन का इंडस्ट्री पार्टनर था।
  • इस सम्मेलन का शीर्षक (Title) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 1540 के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में सरकार-उद्योग भागीदारी के माध्यम से वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को सुरक्षित रखना’’ (Securing Global Supply Chains Through Government-Industry  Partnerships towards Effective Implementation of UNSC Resolution 1540) था।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में 39 देशों के सरकार और उद्योग के प्रतिनिधियों एवं यूएनएससी (UNSC) 1540 समिति और न्यूयॉर्क स्थित यूएन ऑफिस फॉर डिसआर्मामेंट अफेयर्स (UNODA) के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
  • यह सम्मेलन प्रतिभागियों को अपने निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर अनुभव साझा करने और ‘यूएनएससी 1540’ के राष्ट्रीय कार्यान्वयन में कानूनी एवं तकनीकी सहायता, कार्य योजना और चुनौतियों की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।
  • ज्ञातव्य है कि सरकार-उद्योग साझेदारी के माध्यम से ‘यूएनएससी 1540’ के कार्यान्वयन को मजबूत करने के लिए वर्ष 2012 में जर्मनी सरकार द्वारा विस्बाडेन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29816/India++Wiesbaden+Conference+2018+April+1617+2018