इंडिया रैंकिंग्स-2018

प्रश्न-3 अप्रैल, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) के तहत देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया रैंकिंग्स-2018’ जारी की। इसके अनुसार, विश्वविद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान पर कौन-सा संस्थान है?
(a) जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) के तहत देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया रैंकिंग्स 2018’ (India Rankings 2018) जारी की।
  • उच्च शिक्षा के 8 क्षेत्रों प्रबंधन, लॉ, मेडिकल, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, फार्मा, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की श्रेणियों में मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा देश में तीसरी बार रैंकिंग जारी की गई।
  • इस सर्वे में देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है।
  • सभी क्षेत्रों की संयुक्त रैंकिंग में शीर्ष 10 संस्थान
    (i) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बंगलुरू
    (ii) आईआईटी, मद्रास
    (iii) आईआईटी, बॉम्बे
    (iv) आईआईटी, दिल्ली
    (v) आईआईटी, खड़गपुर
    (vi) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
    (vii) आईआईटी, कानपुर
    (viii) आईआईटी, रुड़की
    (ix) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
    (x) अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • प्रबंधन की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) आईआईएम, अहमदाबाद
    (ii) आईआईएम, बंगलुरू
    (iii) आईआईएम, कोलकाता
    (iv) आईआईएम, लखनऊ
    (v) आईआईएम, बॉम्बे
  • विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
    (ii) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
    (iii) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
    (iv) अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
    (v) हैदराबाद विश्वविद्यालय।
  • इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) आईआईटी, मद्रास
    (ii) आईआईटी, बॉम्बे
    (iii) आईआईटी, दिल्ली
    (iv) आईआईटी, खड़गपुर
    (v) आईआईटी, कानपुर
  • कॉलेजों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) मिरांडा हाउस, दिल्ली
    (ii) सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
    (iii) बिशप हेबर कॉलेज, तिरूचिरापल्ली
    (iv) हिंदू कॉलेज, दिल्ली
    (v) प्रेसीडेंसी कॉलेज, दिल्ली।
  • फार्मा की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब
    (ii) जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
    (iii) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
    (iv) इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
    (v) बिड़ला इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  • मेडिकल की श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
    (i) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
    (ii) स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER), चंडीगढ़
    (iii) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • आर्किटेक्चर की श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
    (i) आईआईटी, खड़गपुर
    (ii) आईआईटी, रुड़की
    (iii) स्कूल ऑफ प्लानिंग एवं आर्किटेक्चर, नई दिल्ली।
  • लॉ की श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
    (i) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू
    (ii) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
    (iii) नालसार यूनिर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
  • ज्ञातव्य है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 29 सितंबर, 2015 को ‘राष्ट्रीय संस्थान रैकिंग रूपरेखा’ (NIRF) की शुरूआत की थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178338