इंडिया रेटिंग्स : भारत की वृद्धि दर के अनुमान

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘इंडिया रेटिंग्स’ के आंकड़ों के अनुसार, भारत की GDP वृद्धि दर वर्ष 2018-19 हेतु अनुमानित है-
(a) 6.9 प्रतिशत
(b) 7.4 प्रतिशत
(c) 7.6 प्रतिशत
(d) 6.2 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2019 को इंडिया रेटिंग्स ने भारत की वृद्धि दर के आंकड़े जारी किए।
  • इसके अनुसार, भारत की GDP वृद्धि दर वर्ष 2018-19 में 6.9 प्रतिशत अनुमानित है।
  • आर्थिक वृद्धि दर का यह अनुमान CSO के 7 प्रतिशत के अनुमान से कम है।
  • इंडिया रेटिंग्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही।
  • रेटिंग एजेंसी के अनुसार, वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इससे पूर्व तिमाही में यह 6.6 प्रतिशत थी।
  • इंडिया रेटिंग्स के अनुसार, नरमी को थामना तथा अर्थव्यवस्था में नई जान डालना नई सरकार की पहली चुनौती होगी।
  • सरकार को आर्थिक नरमी को थामने के लिए अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन उपाय करने होंगे।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/indias-gdp-to-grow-at-69-per-cent-in-fy19-says-ind-ra/article27262416.ece
https://www.businesstoday.in/pti-feed/ind-ra-expects-fy19-gdp-growth-at-6.9-pc-lower-than-cso-estimate/story/350902.html