इंडिया फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस, 2019

India Pharma 2019 & India Medical Device 2019

प्रश्न-18-19 फरवरी, 2019 के मध्य इंडिया फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस, 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) बंगलुरू
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 फरवरी, 2019 के मध्य फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र से संबंधित चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘इंडिया फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस, 2019’ का आयोजन बंगलुरू, कर्नाटक में किया जाएगा।
  • इसका आयोजन फार्मास्युटिकल्स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (FICCI) द्वारा किया जाएगा।
  • इंडिया फार्मा, 2019 का मुख्य विषय (Theme) ‘‘गुणवत्ता पूर्ण किफायती स्वास्थ्य सेवाओं में समर्थ बनाना’’ (Enabling Quality Affordable Health Care) होगा।
  • इंडिया मेडिकल डिवाइस, 2019 का मुख्य विषय (Theme) ‘‘मेड-टेक इंडिया’ आयुष्मान भारत के लिए तैयारी (Med-Tech : India Gearing up for Ayushman Bharat) होंगे।
  • इस आयोजन के लिए 15 देशों के अंतरराष्ट्रीय औषधि नियंत्रकों को भारतीय औषधि नियंत्रकों तथा उद्योग नियामक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187104

http://www.ficci.in/pressrelease-page.asp?nid=3318

http://www.expressbpd.com/pharma/latest-updates/india-pharma-2019-india-medical-device-2019-to-be-held-in-bengaluru-on-february-18-and-19/408114/