इंडिया पोस्ट नेट बैंकिंग

प्रश्न-भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी पोस्ट ऑफसि बचत बैंक खाता धारकों हेतु लांच किया गया है-
(a) इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं
(b) एक नया डेबिट कार्ड
(c) äेडिट कार्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को भारतीय डाक विभाग के द्वारा सभी पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाता धारकों हेतु इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं को लांच किया गया।
  • यह ‘डिजिटल भुगतान, डिजिटल भारत की ओर एक कदम’ को बढ़ावा देगा।
  • इंडिया पोस्ट नेट बैंकिंग सेवाओं के लांच के बाद, उपयोगकर्ता अब अपने आवर्ती, जमा (RD) खाते, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाते, आदि को अपने संबंधित बचत बैंक खाते से जमा कर पाएंगे।
  • जनवरी, 2017 में डाक विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए गए ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ को केंद्र सरकार ने 1 सितंबर, 2018 में लांच किया था।
  • ध्यातव्य है कि दिसंबर, 2018 तक देश के एक लाख 55 हजार डाकघरों को IPBB सिस्टम से जोड़ने का लक्ष्य है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/india-post-launches-internet-banking-facility-for-its-savings-account-customers/articleshow/67092640.cms

https://www.timesnownews.com/business-economy/industry/article/india-post-net-banking-india-post-introduces-internet-banking-services-for-savings-account-holders/331264