इंडियन सुपर लीग, 2018-19

प्रश्न-17 मार्च, 2019 को संपन्न भारत की पेशेवर फुटबॉल में से एक इंडियन सुपर लीग, 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(a) बंगलुरू एफसी
(b) एफसी गोवा
(c) मुंबई सिटी एफसी
(d) केरला ब्लास्टर्स एफसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 से 17 मार्च, 2019 के मध्य भारत की पेशेवर लीगों मे ंसे एक इंडियन सुपर लीग (ISL), 2018-19 का पांचवां संस्करण भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ।
  • विजेता-बंगलुरू एफसी (पहला खिताब)
  • उपविजेता-एफसी गोवा
  • लीग में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • क्लब अवार्ड्स
  • स्विफ्ट लिमिटलेस प्लेयर ऑफ द मैच-मोडरतादा फाल
  • डीएचएल विनिंग पास ऑफ द मैच-डीमास डेलगाडो
  • ISL इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच-नीशु कुमार
  • हीरो ऑफ द फाइनल मैच-राहुल भेके (बंगलुरू एफसी)
  • लीग अवार्ड्स
  • सत्र की सर्वश्रेष्ठ पिच-केरला ब्लास्टर्स एफसी, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि)
  • DHL विनिंग पास ऑफ द लीग-अॅर्नाल्ड इस्सोको, मुंबई सिटी एफसी
  • शिओमी गोल्डेन ग्लव अवॉर्ड-गुरप्रीत सिंह संधु, बंगलुरू एफसी
  • स्विफ्ट गोल्डेन बूतु अवॉर्ड-फेरान कोरोमिनास, एफसी गोवा
  • ISL इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग-साहाल अब्दुल सामाद, केरला ब्लास्टर्स एफसी
  • हीरो ऑफ द लीग-फेरान कोरोमिनास (एफसी गोवा के स्पेनिश खिलाड़ी)

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiansuperleague.com/matchcentre/27240-bengaluru-fc-vs-fc-goa

https://sportstar.thehindu.com/isl-2018-19/bengaluru-fc-fc-goa-isl-final-2019-rahul-bheke-goal-jahouh-red-card-cuadrat-report-bfc/article26561801.ece