इंडियन प्रीमियर लीग (IPL): नीलामी, 2019

प्रश्न-18 दिसंबर, 2018 को जयपुर में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र, 2019 की खिलाड़ियों की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये में बिके स्पिनर वरुण चक्रवर्ती किस राज्य की टीम से खेलते हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) पं. बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र, 2019हेतु खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर, 2018 को जयपुर में संपन्न हुई।
  • 8 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 1003 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था इनमें से 351 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में स्थान मिला जिसमें 228 खिलाड़ी भारतीय थे।
  • IPL की इस नीलामी में जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
  • राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को इस बार रिटेन नहीं किया लेकिन नीलमी में 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल कर लिया।
  • पिछली बार रॉयल्स ने उन्हें 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
  • 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • विदेशी खिलाड़ियों में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुरैन रहे। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • दूसरे नंबर पर द. अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम रहे, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
  • भारतीयों में चेतेश्वर पुजारा, सौरभ तिवारी, ऋषि धवन, परवेज रसूल को किसी ने नहीं खरीदा।
  • न्यूजीलैंड के ब्रैडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, जेम्स नीशाम और कोरी एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, द. अफ्रीका के हाशिम अमला, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्युज, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर न बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे।
  • 17 वर्षीय खिलाड़ी रसिक सलाम डार को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये आधार मूल्य (Base Price) में खरीदा।
  • वह परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद IPL टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं।

संबंधित लिंक…

https://www.timesnownews.com/sports/cricket/article/indian-premier-league-yuvraj-singh-being-roped-in-by-mumbai-indians-in-ipl-2019-auction-leaves-sourav-ganguly-delighted/334605

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/ipl-auction-2019-yuvraj-singh-mumbai-indians-5501930/

https://sports.ndtv.com/indian-premier-league-2019/indian-premier-league-2019-player-list-rajasthan-royals-1966165