इंडियन प्रीमियर लीगः 100 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान

प्रश्न-हाल ही में किसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बतौर कप्तान 100वीं जीत दर्ज की?
(a) शिखर धवन
(b) सुरेश रैना
(c) एम.एस.धौनी
(d) विराट कोहली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 को महेंद्र सिंह धौनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 100वीं जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए।
  • धौनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से शिकस्त दी।
  • बतौर कप्तान IPL में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में धौनी के बाद क्रिकेट से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर का नंबर आता है जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी करते हुए 71 मैचों में जीत दर्ज की है।
  • इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली विराजमान हैं जिन्होंने अब तक 103 मैचों में कप्तानी करते हुए 45 मैचों में जीत दर्ज की है। (16 अप्रैल, 2019 तक)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/cricket/ipl/ipl-2019-rr-vs-csk-ms-dhoni-angry-100th-win-as-captain-ravindra-jadeja-ben-stokes-mitchell-santner-six/article26811080.ece