इंडियन कोस्टगार्ड और एएआई में समझौता

Indian Coast Guard signs MoU with AAI for maritime search and rescue

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच वैमानिकी और समुद्री खोज तथा बचाव कार्यों में साझेदारी हेतु समझौता-ज्ञापन कहां हस्ताक्षरित हुआ?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोच्चि
(c) नई दिल्ली
(d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच वैमानिकी और समुद्री खोज तथा बचाव कार्यों में साझेदारी हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर पोर्टब्लेयर स्थित क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय में हस्ताक्षर किया गया।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के साथ समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य खोज और बचाव कार्यों के संचालन के दौरान आपसी बातचीत, अंतर-क्षमता को मजबूत करना और प्रक्रियाओं को मान्य करना है।
  • रेसक्यू ऑपरेशन पोर्ट ब्लेयर में बचाव समन्वय केंद्र (RCC- Rescue Coordination Centre), द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=Indian-Coast-Guard-signs-MoU-with-AAI-for-maritime-search-and-rescue&id=359328

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/indian-coast-guard-signs-mou-with-aai-for-maritime-search-and-rescue/articleshow/66166882.cms