इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन की बैठक

प्रश्न-5-6 फरवरी, 2019 के मध्य हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA-Indian Ocean Rim Association) की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) म्यांमार
(b) नई दिल्ली
(c) जकार्ता
(d) ढाका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 फरवरी, 2019 के मध्य हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA-Indian Ocean Rim Association) की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • यह बैठक आपदा जोखिम प्रबंधन (डीआरएम) पर विचार-विमर्श हेतु आयोजित की गई।
  • इस बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय द्वारा विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से किया गया।
  • बैठक के दौरान आपदा जोखिम प्रबंधन (डीआरएम) की योजना के मसौदे पर विचार-विमर्श के साथ-साथ जोखिम आपदा प्रबंधन कोर ग्रुप की स्थापना के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।
  • इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका मुख्यालय एबीन साइबर सिटी, मॉरीशस में स्थित है।
  • यह संघ क्षेत्रीय सहयोग और अंतर्महाद्वीपीय व्यापार में तेजी लाने के उद्देश्य से हिंद महासागर के तीन प्रायद्वीपों एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक मंच प्रदान करता है।
  • इस संगठन में 22 सदस्य देश एवं 9 संवाद साझीदार देश शामिल हैं।
  • आपदा जोखिम प्रबंधन इस संगठन के प्राथमिक क्षेत्रों में शामिल है।
  • इस संगठन का उद्देश्य सदस्य देशों में कार्य योजना (2017-2021 तक) के तहत आपदा प्रबंधन में सुधार लाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1562569