इंडियन ऑयल द्वारा अमेरिका से तेल खरीदने हेतु अनुबंध

प्रश्न-15 फरवरी, 2019 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अमेरिका से वित्त वर्ष 2019-20 में प्रतिदिन कितना मीट्रिक टन कच्चा तेल खरीदने हेतु अपनी पहली वार्षिक डील या अनुबंध पर हस्ताक्षर किया?
(a) 2 मिलियन मीट्रिक टन
(b) 3 मिलियन मीट्रिक टन
(c) 4 मिलियन मीट्रिक टन
(d) 5 मिलियन मीट्रिक टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2019 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अमेरिका से वित्त वर्ष 2019-20 में प्रतिदिन 3 मिलियन मीट्रिक टन (60,000 बेरल) कच्चे तेल (Crude Oil) को खरीदने हेतु अपनी पहली वार्षिक डील (सौदा) या अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
  • यह वार्षिक अनुबंध अप्रैल माह से लागू होगा।
  • इस अनुबंध का अनुमानित मूल्य 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका से कच्चा तेल खरीद को आवधिक समझौता करने वाली इंडियन आयल कॉरपोरेशन पहली सार्वजनिक तेल कंपनी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iocl.com/AboutUs/NewsDetail.aspx?NewsID=52480&tID=8