इंडियन ऑयल कॉरपोर्रेशन के नए अध्यक्ष

Sanjiv Singh takes over as Chairman of IndianOil

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) संजय कपूर
(b) बी. अशोक
(c) संजीव सिंह
(d) ए.के. शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2017 को संजीव सिंह ने इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह जुलाई 2014 से कंपनी के निदेशक मंडल में निदेशक (रिफाइनरी) थे।
  • वर्तमान में वह चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के भी अध्यक्ष हैं।
  • इस पद पर उन्होंने बी. अशोक का स्थान लिया।
  • इंडियन ऑयल देश की अग्रणी राष्ट्रीय तेल कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी।
  • इंडियन ऑयल तथा इसकी सहायक कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का देश के पेट्रोलियम उत्पादों में बाजार हिस्सेदारी 49%, राष्ट्रीय तेल शोधन क्षमता में 35% तथा डाउनस्ट्रीम क्षेत्र पाइपलाइनों में 71% क्षमता है।
  • यह विश्व के सबसे बड़े कॉरपोरेट की फॉर्च्यून प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल 500’ सूची में अग्रणी भारतीय कॉरपोरेट कंपनी है जिसका वर्ष 2016 में 161वां स्थान था।
  • श्रीलंका, मॉरीशस और यूएई में सहायक कंपनियां स्थापित करने के बाद यह एशिया और अफ्रीका के ऊर्जा बाजारों में नए व्यवसाय अवसरों को तलाश रही है।

संबंधित लिंक
https://www.iocl.com/AboutUs/NewsDetail.aspx?NewsID=44361&tID=8
https://www.iocl.com/aboutus/profile.aspx
https://hindi.iocl.com/aboutus/profile.aspx
http://www.thehindubusinessline.com/companies/sanjiv-singh-takes-over-as-ioc-chairman/article9717427.ece