इंडसइंड बैंक-भारत फाइनेंशियल विलय

प्रश्न-‘इंडसइंड बैंक’ और ‘भारत फाइनेंशियल’ का विलय किस तिथि से प्रभावी होगा-
(a) 1 जुलाई, 2019
(b) 2 जुलाई, 2019
(c) 3 जुलाई, 2019
(d) 4 जुलाई, 2019
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लि. और इंडसइंड बैंक के विलय की घोषणा अक्टूबर, 2018 में की गई थी।
  • 19 जून, 2019 को उभय पक्ष के द्वारा विलय की प्रभावी तारीख घोषित की गई।
  • इस घोषणा के अनुसार, इंडसइंड बैंक और ‘भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड’ का विलय 4 जुलाई, 2019 से प्रभावी हो गया है।
  • पृष्ठभूमि
  • ध्यातव्य है कि 10 जून, 2019 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने BFIL,  इंडसइंड बैंक इंडसइंड फाइनेंशियल इनक्लूजन  तथा उनके संबंधित शेयरधारकों व लेनदारों के बीच ‘स्कीम ऑफ अरेंजमेंट’ (विलय) को मंजूरी दिया था।
  • स्कीम के अनुसार, भारत फाइनेंशियल को 1000 शेयर के बदले उसे (धारक को) इंडसइंड बैंक के 639 शेयर दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अनुसार, बैंक के प्रवर्तकों को शेयर वारंट का अधिमान्य आवंटन भी किया जाएगा।
  • प्रत्येक शेयर वारंट प्रमोटर्स (प्रवर्तकों) को एक इक्विटी शेयर का हकदार बनाएगा।
  • बैंक के प्रवर्तकों को शेयर वारंट 1709 रुपये प्रति वारंट की दर से जारी किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/indusind-bank-bharat-financial-merger-to-be-effective-from-july-4/articleshow/69863550.cms

https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/indusind-bank-bharat-financial-record-date-merger-4118221.html