‘इंटरनेशनल विजन जीरो’ कॉन्फ्रेंस

Haji Ali Bay and modern buildings in Mumbai, India

प्रश्न-हाल ही में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर इंटरनेशनल विजन जीरो कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) लखनऊ
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 से 20 फरवरी, 2019 के मध्य व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ‘इंटरनेशनल विजन जीरो’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई में किया गया।
  • श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव श्री हीरालाल सामरिया ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • ‘इंटरनेशनल विजन जीरो’ की अवधारणा के चार मुख्य सिद्धांत हैं-(1) जीवन से समझौता नहीं हो सकता, (2) मनुष्य से गलती हो जाती है, (3) सहन की क्षमता मानवीय प्रतिरोध पर निर्भर करती है, (4) लोगों को सुरक्षित यातायात एवं सुरक्षित कार्यस्थल का अधिकार हैं।
  • ‘इंटरनेशनल विजन जीरो’ की उपर्युक्त चारों अवधारणा के तहत ये कार्य करने आवश्यक होते हैं-जोखिम को नियंत्रित करना, मशीनों, उपकरणों और कार्यस्थलों को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर बनाना तथा कार्यबल के कौशल में सुधार करना।
  • इस सम्मेलन में लगभग 1200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्र से संबंधित तथा स्वास्थ्य पेशेवर शामिल थे।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188696

http://visionzero.global/international-vision-zero-conference-occupational-safety-and-health

http://www.dgfasli.nic.in/visionzero/VZ_1820febn2019_broch.pdf