इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 3 ओवर मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज

Indian spinner Deepti Sharma Set a new record in the first international T20 match against Africa.
प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को कौन इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 3 ओवर मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं?
(a) पूजा वस्त्राकर
(b) शिखा पांडेय
(c) दीप्ति शर्मा
(d) पूनम पांडेय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 को भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने द. अफ्रीका के विरुद्ध पहले अंतरराष्टीय टी-20 मैच में नया कीर्तिमान रचा।
  • वह निर्धारित 4 ओवर में से 3 मेडन ओवर फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं।
  • ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी दीप्ति ने 4 ओवर के स्पैल में 8 रन देकर तीन विकेट लिए।
  • भारत ने इस मैच में द. अफ्रीका को 11 रन से पराजित किया।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने स्पैल के 4 के चारों ओवर मेडन फेंकने का विश्व रिकॉर्ड तंजानिया की पेरिसे मामुन्या के नाम है। मामुन्या ने जून, 2019 में रवांडा में माली महिला टीम के विरुद्ध 4 ओवर मेडन फेंके और उन्हें कोई भी विकेट नहीं प्राप्त हुआ।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/1st-t20i-deepti-sharma-shines-as-india-women-beat-south-africa-by-11-runs/articleshow/71282724.cms

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-women-vs-south-africa-t20i-series-harmanpreet-kaur-shafali-verma-mignon-du-preez-1602805-2019-09-24