इंटरनेट साथी पहल का विस्तार

Internet Saathi
प्रश्न-16 जुलाई, 2019 को गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट ने घोषणा की कि इंटरनेट साथी पहल का विस्तार पंजाब और ओडिशा के गांवों में किया जाएगा। यह पहल कब शुरू की गई थी?
(a) मई, 2014
(b) जुलाई, 2015
(c) अगस्त, 2016
(d) जून, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 16 जुलाई, 2019 को गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट ने घोषणा की कि इंटरनेट साथी पहल का विस्तार पंजाब और ओडिशा के गांवों में किया जाएगा।
  • इंटरनेट साथी पहल जुलाई, 2015 में शुरू की गई थी।
  • इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने में सहायता प्रदान करना है।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 70,000 इंटरनेट साथियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
  • यह कार्यक्रम अभी तक 18 राज्यों में 2.6 लाख गांवों तक पहुंच चुका है।
  • पंजाब में इस कार्यक्रम के तहत लगभग 5000 गांवो और ओडिशा में 16000 से अधिक गांवों को कवर किया जाएगा।
  • इंटरनेट साथी ने ग्रामीण भारत में पुरुषों व महिलाओं के बीच डिजिटल साक्षरता के अंतर को कम किया है। डिजिटल लिंग विभाजन के अंतर को कम किया है।
  • डिजिटल साक्षरता के सदंर्भ में वर्ष 2015 में महिलाओं एवं पुरुषों के बीच अनुपात 1:10 था, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 4:10 हो गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/internet-saathi-programme-to-be-expanded-to-punjab-odisha/article28472639.ece

https://www.livemint.com/technology/tech-news/google-tata-trusts-internet-saathi-programme-now-live-in-2-6-lakh-villages-1563278766668.html