इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के नए अध्यक्ष

Amazon's Amit Agarwal takes over as IAMAI chairman

प्रश्न-हाल ही में किसे ‘इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (IAMAI) के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
(a) अमित अग्रवाल
(b) सुभो रे
(c) संजीव भीखचंदानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2019 को ‘इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (IAMAI) के नए अध्यक्ष के रूप में अमित अग्रवाल को नामित किया गया।
  • वह राजन आनंदन गूगल इंडिया के पूर्व एमडी की जगह लेंगे।
  • वर्तमान में अमित अग्रवाल ‘अमेजन इंडिया’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री हेड भी हैं।
  • ध्यातव्य है कि अमित अग्रवाल ऐसे समय में IAMAI के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं, जबकि उद्योग भारत में 500 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपभोक्ताओं के साथ विकास पथ से गुजर रहा है।
  • अध्यक्ष के अलावा IAMAI में उपाध्यक्ष पद पर भी नवीन नियुक्ति हेतु ध्रुव श्रृंगी को चुना गया है।
  • वह दीप कालरा (मेक माई ट्रिप के संस्थापक और समूह सीईओ) की जगह लेंगे।
  • ध्रुव श्रृंगी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ‘यात्रा’ के सह-संस्थापक और सीईओ भी हैं।
  • IAMAI की कार्यकारी परिषद वार्षिक रणनीति के निष्पादन हेतु उत्तरदायी होती है।
  • नवीन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से सुशोभित IAMAI की कार्यकारी परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
  • IAMAI की स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/amazon-india-senior-vice-president-amit-agarwal-takes-over-as-iamai-chairman/article28136578.ece
https://cms.iamai.in/Content/MediaFiles/a8f0d182-fa53-4d65-b5a1-636b663bd71a.pdf
https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/amazon-india-boss-amit-agarwal-is-new-iamai-chairperson/articleshow/69951856.cms?from=mdr