इंजीनियर्स डे-2015

engineers day 2015

प्रश्न-भारत में ‘इंजीनियर्स डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 18 सितंबर
(d) 17 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2015 को देश भर में ‘इंजीनियर्स डे’ मनाया गया।
  • वर्ष 2015 के इंजीनियर्स डे का थीम ‘ज्ञान के इस युग में इंजीनियरिंग की चुनौतियां’ (Engineering Challenges for Knowledge Era) था।
  • उल्लेखनीय है कि देश भर के इंजीनियर्स भारत रत्न से सम्मानित इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.engineersworldonline.com/engineersday.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Engineer%27s_Day