इंजन निर्माण के लिए फोर्स मोटर्स और रॉल्स रॉयस के बीच सहमति

Force Motors ties up with Rolls Royce to set up engine plant

प्रश्न-हाल ही में भारतीय आटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स के साथ इंजन निर्माण के लिए किस विदेशी कंपनी ने सहमति जतायी?
(a) ऑडी
(b) टोयोटा
(c) रॉल्स-रॉयस
(d) फोर्ड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को भारतीय आटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स और ब्रिटिश कंपनी रॉल्स-रॉयस पॉवर सिस्टम ने रेलवे व विद्युत उपत्ति से जुड़े इंजनों के निर्माण पर सहमति व्यक्त की।
  • यह एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें फोर्स मोटर्स और रॉल्स रॉयस उत्पादन प्रारंभ होने तक 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
  • इंजन निर्माण के लिए पुणे के चाकण में एक प्लांट बनाया जाएगा जिसके वित्तीय वर्ष 2018-2019 के पहले तिमाही में चालू होने का अनुमान है।
  • फोर्स मोटर्स अन्य आटोमोबाइल कंपनी जैसे मर्सडीज, बीएमडब्लू के लिए इंजन बनाती है।
  • रॉल्स रॉयस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो जहाजों के इंजन, रक्षा उत्पादों के इंजन, रेल व विद्युत उत्पादों से संबंधित उत्पादों के इंजन निर्माण में अग्रणी है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/force-motors-ties-up-with-rolls-royce-to-set-up-engine-plant/1/1046363.html
http://www.livemint.com/Companies/EWtXHnnn0vbESwRx8OLISO/Force-Motors-ties-up-with-RollsRoyce-Power-Systems-to-form.html
http://www.newindianexpress.com/business/2017/sep/12/force-motors-ties-up-with-rolls-royce-to-set-up-engine-plant-1656148.html