इंक्यूबेशन सेंटर ऑफ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया

प्रश्न-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंक्यूबेशन सेंटर ऑफ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की आधार शिला रखी। यह केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) मेहली
(b) चोपाल
(c) शौराला
(d) कसुम्पटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्यायमंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिमला में इंक्यूबेशन सेंटर ऑफ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की आधारशिला रखी।
  • इस केंद्र की स्थापना शिमला के निकट मेहली में की जा रही है।
  • इंक्यूबेशन की सुविधा सहित इस पार्क का निर्माण 14,000 वर्गमीटर क्षेत्र में किया जाएगा।
  • जिसकी अनुमानित लागत राशि लगभग 10 करोड़ रुपये होगी।
  • इस पार्क में लगभग 15-20 स्टार्टअप कंपनियों को स्थान उपलब्ध होगा।
  • यह प्रदेश में स्थापित किया गया इस प्रकार का दूसरा पार्क है।
  • इस पार्क की स्थापना से नए सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित सेवा क्षेत्र में उद्यमियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा और साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
  • कांगड़ा जिले में गगल हवाई अड्डे के समीप एक अन्य एसटीपीआई की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है।
  • इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने हिमाचल प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को ई-अस्पताल बनाए जाने, शीघ्र ही मंडी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफारमेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना किए जाने और प्रदेश के 50 गांवों को डिजिटल गांव बनाए जाने की घोषणा की।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार देश में आईटी निर्यात वर्ष 1992-93 में 52 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 3,50,680 करोड़ रुपये हो गया है।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ians/software-technology-park-s-foundation-stone-laid-in-shimla-118070200710_1.html
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=12489