आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस समारोह

ASEAN INDIA PRAVASI BHARATIYA DIVAS 2018

प्रश्न-6-7 जनवरी, 2018 के मध्य ‘आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह कहां आयोजित हुआ?
(a) थाइलैंड
(b) सिंगापुर
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 जनवरी, 2018 के मध्य ‘आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस’ मरीना बे सैंड्स एक्सपो एवं कन्वेंशन सेंटर, सिंगापुर में आयोजित हुआ।
  • थीम-प्राचीन मार्ग, नई यात्राः गतिशील आसियान-भारत साक्षेदारी में डायस्पोरा (Ancient Route, New Journey: Diaspora in the Dynamic ASEAN INDIA Partnership)
  • केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने इस समारोह का उद्घाटन किया।
  • इस समारोह में विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने भी भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष सरकार के साथ विदेशी भारतीय समुदाय के संपर्क को मजबूत बनाने उन्हें उनकी जड़ों के साथ फिर से जोड़ने तथा उनकी उपलब्धियों और योगदानों का समारोह मनाने के लिए आयोजित किया जाता है।

संबंधित लिंक
https://www.pbdsingapore2018.org/

One thought on “आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस समारोह”

Comments are closed.