आल-स्टॉक सौदे के तहत शॉपक्ल्यूज का अधिग्रहण

ShopClues to merge with Singapore-based Qoo10
प्रश्न-भारतीय शॉपिंग साइट ‘शॉपक्ल्यूज’ का अधिग्रहण (ऑल-स्टॉक सौदे के तहत) सिंगापुर स्थित कौन से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कर लिया है?
(a) Qoo18
(b) Qoo17
(c) Qoo16
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में सिंगापुर स्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Qoo10’ (क्यूओओवनजीरो) ने भारतीय शॉपिंग साइट ‘शॉपक्ल्यूज’ का अधिग्रहण कर लिया।
  • अधिग्रहण ऑल-स्टॉक सौदे के तहत किया गया है।
  • ‘ऑल स्टॉक सौदे’ से तात्पर्य ‘संपूर्ण स्वामित्व सौदा’ से है।
  • अर्थात इस अधिग्रहण से शॉपक्ल्यूज का संपूर्ण स्वामित्व ‘Qoo10’ के पास आ गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://tech.economictimes.indiatimes.com/news/internet/shopclues-acquired-by-singapore-based-qoo10/71839928

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/singapore-based-ecommerce-platform-qoo10-acquires-shopclues-in-all-stock-deal/articleshow/71841318.cms