आर.के. माथुर

R.K. Mathur

प्रश्न-अभी हाल में ही किसे मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया?
(a) आर.के. माथुर
(b) आर.राघव
(c) विवेक माथुर (d) प्रदीप ठाकुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2015 को पूर्व रक्षा सचिव आर.के. माथुर को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गयी।
  • इस नियुक्ति के साथ ही केंद्र सरकार ने सेवारत सूचना आयुक्तों के मध्य से ही मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने की व्यवस्था से इतर नयी परंपरा प्रारंभ की।
  • ज्ञातव्य है कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद 1 दिसंबर, 2015 से पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त विजय शर्मा के सेवा निवृत्त होने से रिक्त था।
  • आर.के. माथुर 65 वर्ष की उम्र तक अर्थात तीन वर्ष तक इस पद पर पदासीन रहेंगे।
  • 62 वर्षीय आर.के. माथुर 1977 बैच के त्रिपुरा कैडर के सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।
  • जिन्हें 28 मई 2013 को दो वर्ष की निश्चित अवधि के लिए रक्षा सचिव नियुक्त किया गया था।
  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली चयन समिति ने 16 दिसंबर को आर.के. माथुर के नाम को अंतिम रूप दिया था।
  • इस समिति में वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन सम्मिलित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/rk-mathur-appointed-as-cic/article8004907.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Former-defence-secretary-RK-Mathur-appointed-new-CIC/articleshow/50240558.cms