आर्सेलर मित्तल समूह द्वारा एस्सार स्टील का अधिग्रहण

NCLAT asks ArcelorMittal to consider revising bid for Essar

प्रश्न-हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने किस कंपनी को एस्सार स्टील के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
(a) कैरफोर
(b) एयरबस
(c) आर्सेलर मित्तल
(d) रीनॉल्ट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के द्वारा एस्सार स्टील के अधिग्रहण संबंधी आर्सेलर मित्तल समूह के 42000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव और संबंधित योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह मंजूरी NCLT की अहमदाबाद पीठ ने प्रदान की है।
  • ध्यातव्य है कि एस्सार स्टील कर्ज नहीं चुका पाने के कारण दिवालिया घोषित हो चुकी है।
  • आर्सेलर मित्तल विश्व की सबसे बड़ी स्टील और माइनिंग कंपनियों में शामिल है।
  • इसके दुनियाभर के 60 देशों में लगभग 1,99,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
  • ध्यातव्य है कि यह कव्फी समय से भारत में संयंत्र लगाने के लिए प्रयासरत थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/companies/nclat-asks-arcelormittal-to-consider-revising-bid-for-essar-steel-119031401031_1.html
https://www.business-standard.com/article/companies/nclat-asks-coc-to-submit-fresh-money-distribution-plan-for-essar-steel-119031501031_1.html