आर्थिक संकटग्रस्त पद्म पुरस्कार विजेताओं को मासिक भत्ता

Odisha to provide Rs 10,000 per month to Padma winners
प्रश्न-जुलाई, 2019 में किस राज्य सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को मासिक भत्ता (10000 रुपये) देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 को ओडिशा सरकार ने आर्थिक संकटग्रस्त राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को मासिक भत्ता देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • यह प्रस्ताव राज्य के संस्कृति विभाग ने किया था।
  • इस मंजूरी के तहत राज्य सरकार उन्हें प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रदान करेगी।
  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के विषय में अध्ययन करने हेतु संस्कृति विभाग को अधिकृत किया था।
  • ज्ञातव्य है कि राज्य के चार पद्म श्री पुरस्कार विजेता हालदर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी आर्थिक स्थित खराब (गरीबी) होने के कारण सुर्खियों में थे।
  • आदिवासी किसान दैतारी नाइक ने सम्मानित होने के बाद गांव के लोगों द्वारा काम नहीं दिए जाने के कारण अपना सम्मान वापस करने की बात कही थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-to-provide-rs-10-000-per-month-to-padma-winners-facing-119070801317_1.html

https://www.asianage.com/india/all-india/100719/rs-10000-monthly-grant-to-odisha-padma-winners.html

https://odishatv.in/odisha/odisha-announces-rs-10k-monthly-allowance-for-padma-shri-awardees-384773