‘आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क’

Building a framework for RBI

प्रश्नहाल ही में किस मंत्रालय/संस्था द्वारा आर्थिक पूंजी ढांचे (Economic Capital Framework) की जांच के एक पैनल के गठन का निर्णय लिया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय द्वारा
(b) प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा
(c) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(d) नीति आयोग द्वारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बोर्ड द्वारा ‘आर्थिक पूंजी ढांचा’ (Economic Capital Framework) की जांच हेतु एक पैनल के गठन का निर्णय लिया गया है।
  • गौरतलब है कि ‘आर्थिक पूंजी ढांचा’, भारतीय रिजर्व बैंक की पूंजी आवश्यकताओं और सरकार को अपने भंडार (Reserves) के हस्तांतरण के लिए शर्तों (Terms) को नियंत्रित करता है।
  • उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक पर आरोप लगाया है कि वर्तमान ‘आर्थिक पूंजी ढांचा’ एकतरफा है, क्योंकि इसमें सरकार के प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं है।





  • मौजूदा ‘आर्थिक पूंजी ढांचा’ जुलाई, 2017 में गठित किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि भारत सरकार ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की अपनी जरूरत की पूंजी के गलत अनुमान के चलते 3.6 लाख करोड़ से अधिक की अतिरिक्त धनराशि इकट्ठा होने की निंदा की थी।

संबंधित लिंक…
https://www.livemint.com/Opinion/IKE5v2098qEuT7ukvcLd7L/Opinion–Building-a-framework-for-RBI-surplus-transfers.html?utm_source=scroll&utm_medium=referral&utm_campaign=scroll