आरोग्यपाचा

प्रश्न-जून, 2019 में किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों (Agasthya Hills) में पाए जाने वाले एक औषधीय पौधे ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड (अनुक्रमित) किया है?
(a) मद्रास विश्वविद्यालय
(b) कालीकट विश्वविद्यालय
(c) केरल विश्वविद्यालय
(d) आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में केरल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक औषधीय पौधे आरोग्यपाचा (Arogyapacha) के आनुवांशिक बनावट को डीकोड (अनुक्रमित) किया है।
  • यह एक चमत्कारित पौधा (Miracle Plant) होता है, जिसका वानस्पतिक नाम ट्राइकोपस जेलेनियस (Trichopus Zaylanicus) है।
  • ज्ञातव्य है कि इस चमत्कारी पौधे का उपयोग फनी जनजाति के समुदाय द्वारा पारंपरिक रूप से थकान दूर करने के लिए किया जाता है।
  • अध्ययन के अनुसार, आरोग्यपाचा के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, इम्यूनोमॉड्यूलेटरी, एंटी-ट्यूमर, एंटी-अल्सर, हेपेटोप्रोटेक्टिव और डायाबिटिक जैसे औषधीय गुणों के विभिन्न वर्णक्रम पाए जाते हैं।
  • यद्यपि केरल विश्वविद्यालय द्वारा किसी पौधे की प्रजाति के ड्राफ्ट जीनोम अनुक्रमण की यह पहली रिपोर्ट है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/ku-researchers-decode-arogyapacha-genome/article28119199.ece