आरबीआई ने बैंकों को ऋण देने में मदद के लिए उत्तोलन अनुपात (Leverage Ratio) में छूट दी

RBI relaxes leverage ratio for banks to boost their lending capacity
प्रश्न-हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस प्रकार की गतिविधि को बढ़ाने में सहायता के लिए उत्तोलन अनुपात में छूट दी है?
(a) ऋण देने
(b) बचत खाता खोलने
(c) ऋण माफ करने
(d) विदेशों में शाखा खोलने
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून, 2019 को आरबीआई ने बैंकों के लिए उत्तोलन अनुपात में दी छूट है।
  • यह छूट बैंकों को अपनी ऋण गतिविधियों को बढ़ाने में सहायता के लिए दी गई है।
  • रिजर्व बैंक ने घरेलू व्यवस्थित से महत्वपूर्ण बैंकों (डीएसआईबी) के लीवरेज अनुपात में 4 प्रतिशत और अन्य बैंकों को 3.5 प्रतिशत की छूट दी है।
  • कम उत्तोलन अनुपात (Leverage Ratio) 1 अक्टूबर, 2019 से शुरू होने वाली तिमाही से प्रभावी होगा।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/rbi-relaxes-leverage-ratio-for-banks-to-boost-their-lending-capacity-4150981.html

https://www.newsnation.in/business-news/rbi-relaxes-leverage-ratio-for-banks-to-boost-their-lending-capacity-article-228989.html