आरबीआई द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु समिति

प्रश्न-8 जनवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) अरुणा शर्मा
(b) एच.आर.खान
(c) नंदन
(d) संजय जैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2019 को भारतीय रिवर्ज बैंक ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलेकणि इस 5 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं।
  • उद्देश्य-(i) भुगतान के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करना,
  • (ii) डिजिटलीकरण के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  • समिति अपनी पहली बैठक की तिथि से 90 दिनों की अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR159028CC3F640AFF45138E1FE4D36BDCBF43.PDF