आरबीआई द्वारा कॉरपोरेट ऋण के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर कार्यबल का गठन

प्रश्न-29 मई, 2019 को आरबीआई ने किसकी अध्यक्षता में कॉरपोरेट ऋण कार्यबल का गठन किया?
(a) बहराम वकिल
(b) टी.एन. मनोहरन
(c) डॉ. आनंद श्रीनिवासन
(d) अवीजेर दीवान जी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने कॉरपोरेट ऋण के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर कार्यबल का गठन किया।
  • केनरा बैंक के अध्यक्ष टी.एन. मनोहरन इस कार्यबल के अध्यक्ष होंगे।
  • इस कार्यबल में अध्यक्ष समेत 6 सदस्य होंगे।
  • यह कार्यबल भारत में ऋण बिक्री/अंतरण के लिए बाजार की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ ऋण व्यापार में अंतरराष्ट्रीय अनुभव की समीक्षा करेंगे।
  • कार्यबल अगस्त, 2019 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/rbi-constitutes-task-force-on-secondary-market-for-corporate-loans-119053000066_1.html
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47155