आरबीआई द्वारा ऑफशोर रूपी मार्केट पर कार्यदल का गठन

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने किसकी अध्यक्षता में ऑफशोर रूपी मार्केट पर कार्यदल का गठन किया?
(a) हसमुख अधिया
(b) उषा थोराट
(c) विजय केलकर
(d) वी.एन. सरना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने ऑफशोर रूपी मार्केट पर कार्यदल का गठन किया।
  • आरबीआई की पूर्व डिप्टी गवर्नर उषा थोराट इस कार्यबल की अध्यक्ष होंगी।
  • गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 7 फरवरी, 2019 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में इस कार्यदल के गठन की घोषणा की थी।
  • कार्यदल ऑफशोर रूपी मार्केट से संबंधित मुद्दों की गहराई से जांच करेगा और रुपये के बाहरी मूल्य की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उचित नीतिगत उपायों की सिफारिश करेगा।
  • इसके अलावा, कार्यदल ऑफशोर रूपी मार्केट के विकास के कारक कारणों का आकलन करेगा।
  • साथ ही, घरेलू बाजार में रुपया विनिमय दर और बाजार चलनिधि पर ऑफशोर मार्केट के प्रभावों का अध्ययन भी करेगा।
  • गैर-निवासियों को घरेलू बाजार तक पहुंच बनाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उपाय प्रस्तावित करेगा।
  • कार्यदल जून, 2019 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=46423

https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=38063