आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर

Dr. Michael Debabrata Patra appointed as RBI Deputy Governor
प्रश्न-14 जनवरी, 2020 को किसे भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया?
(a) माइकल देबब्रत पात्रा
(b) प्रो. सचिन चतुर्वेदी
(c) मनीष सभरवाला
(d) डॉ. अशोक गुलाटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 जनवरी, 2020 को माइकल देबब्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्ष रहेगा।
  • वर्तमान में वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक व मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सदस्य भी हैं।
  • इस पद पर वह विरल आचार्य का स्थान लेंगे।
  • नव नियुक्त डिप्टी गवर्नर के अलावा, आरबीआई के अन्य डिप्टी गवर्नर है-

(i) एन.एस. विश्वनाथन

(ii) बी.पी. कानूनगो

(iii) महेश कुमार जैन

  • गवर्नर-शक्तिकांत दास।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/AboutUsDisplay.aspx?pg=OrganizationStructure.htm

https://www.rbi.org.in/Scripts/AboutUsDisplay.aspx?pg=OrganizationStructure.htm