आरटीआई और सीवीसी के दिशा-निर्देश पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक संचालित

Jammu and Kashmir Bank now under RTI, CVC guidelines
प्रश्न-हाल ही में किस बैंक का संचालन आरटीआई तथा सीवीसी के निर्देशानुसार किए जाने का निर्णय लिया गया है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर बैंक
(b) उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) बिहार ग्रामीण बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
14 जून, 2019 को जम्मू एवं कश्मीर बैंक को सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • यह निर्णय जम्मू एवं कश्मीर बैंक के निदेशक मंडल द्वारा लिया गया।
  • अधिक पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए बैंक निदेशक मंडल द्वारा जम्मू एवं कश्मीर आरटीआई एक्ट-2009 को जून माह के अंत तक लागू किया जायेगा।
  • ध्यातव्य है कि हाल ही में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद तथा पक्षपात के कारण जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अध्यक्ष को पद से हटाया गया था।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्यः
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक निजी क्षेत्र में कार्यरत एक बैंक है जिसका मुख्यालय श्रीनगर में है।
  • भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के 18 बैंक तथा निजी क्षेत्र के 22 बैंक कार्यरत हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है, यह भारत के सभी बैंकों का संचालन करता है तथा भारत की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है।
  • गौरतलब है कि भारत में सर्वाधिक एटीएम वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक 58,468 एटीएम तथा आईसीआईसीआई 15016 एटीएम बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।
  • विदित है कि भारत में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक 16,333 की है तथा इसके स्थान पर पंजाब नेशनल बैंक 6560 शाखा का है।
  • लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

    संबंधित लिंक भी देखें… 

    https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/jammu-and-kashmir-bank-now-under-rti-cvc-guidelines/1608898/

    https://www.business-standard.com/article/news-ians/j-k-bank-to-now-come-under-rti-act-cvc-guidelines-119061500929_1.html