आयुष मंत्रालय-सीएसआईआर में समझौता

ministry of ayush inked MoU with CSIR to cooperate in the field of research and education
प्रश्न-हाल ही में आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर के मध्य हुए समझौते से संबंधित निम्न कथन के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए।
(1) दोनों के मध्य चिकित्सा की परंपरागत प्रणालियों के क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षा एवं इसके आधुनिक विज्ञान के साथ सहयोग हेतु समझौता हुआ।
(2) आयुष मंत्रालय का गठन वर्ष 2014 में हुआ था।
कूटः

(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को आयुष मंत्रालय और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के बीच चिकित्सा की परम्परागत प्रणालियों के क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षा एवं इसके आधुनिक विज्ञान के साथ सहयोग के संदर्भ में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. पांडेय ने हस्ताक्षर किए।
  • इससे पूर्व सीएसआईआर ने आयुष विभाग (अब आयुष मंत्रालय) के साथ साझेदारी में परंपरागत ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी विकसित किया था, जो जैव-चोरी एवं हमारे पम्परागत ज्ञान के दुरुपयोग को रोकने हेतु भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के विषय में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ट्रेडमार्क युक्त डेटाबेस है।
  • नवंबर, 2014 में आयुष विभाग का विस्तार कर आयुष मंत्रालय का गठन किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप

http://www.uniindia.com/ayush-min-inks-mou-with-csir/india/news/1572378.html

http://www.drugtodayonline.com/medical-news/latest/9050-ayush-ministry-signs-mou-with-csir-for-research-education.html

https://m.dailyhunt.in/news/india/english/pennews-epaper-pennws/ayush+min+inks+mou+with+csir-newsid-114424516