आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना

Rajasthan launched ayushman bharat- mahatma gandhi rajasthan surakha bima yojna
प्रश्न-राजस्थान सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 1 सितंबर, 2019
(b) 2 सितंबर, 2019
(c) 3 सितंबर, 2019
(d) 4 सितंबर, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 सितंबर, 2019 को राजस्थान सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ (AB-MGRSBY) लागू की गई।
  • उक्त योजना द्वारा केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (ABPMJAY) और राजस्थान सरकार की ‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना’ (BSBY) को एकीकृत किया गया।
  • इस योजना का लाभ राज्य के 1 करोड़ 10 लाख से अधिक परिवारों को प्राप्त होगा।
  • योजना में राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चयनित परिवारों और सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के आधार पर पात्र परिवारों को शामिल किया गया है।
  • योजना के लागू होने से राज्य के दो-तिहाई से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/rajasthan-to-start-integrated-health-scheme/article29303611.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/rajasthan-launches-integrated-health-insurance-plan-119090100457_1.html