‘आयुषाचार्य’ सम्मेलन

प्रश्न-अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का शिलान्यास किया गया?
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2004
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 दिसंबर, 2018 के मध्य नई दिल्ली मेंजनस्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने हेतु दिनचर्या और ऋतुचर्या पर ‘आयुषाचार्य’सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्वेदसंस्थान द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपदयसो नाइक ने दिनचर्या पुस्तिका एवं आयुषाचार्य कैलेंडर, 2019 जारी किया।
  • सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 200 शिक्षाविदों, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने भागीदारी की।
  • जारी किया गया कैलेंडर अखिल भारतीय आयुर्वेदसंस्थान द्वारा तैयार किया गया है।
  • अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली मेंस्थित है। जिसका शिलान्यास तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरो सिंह श्ेाखावत ने 14 फरवरी, 2004 को किया।
  • यह आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एकस्वायत्त संस्थान है।

लेखक-विजयप्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1555673