आपातकालीन औषधि पर 10वां एशियाई सम्मेलन

10th Asian Conference of Emergency Medicine
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए
कथन (A): हाल ही में आपातकालीन औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
कारण (B): सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।
विकल्प

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं और कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही है, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7-10 नवंबर, 2019 के बीच आपातकालीन औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान उप-राष्ट्रपति ने देशभर में तत्काल और बेहतर आपात सेवाएं प्रदान करने के लिए निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सभी हितधारकों से नागरिकों को आपातकालीन प्राथमिक उपचार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को विकसित करने की जरूरत पर बल दिया।
  • गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं से प्रतिदिन लगभग 3700 लोग मृत्यु का शिकार बनते हैं और लाखों लोग घायल या विकलांग हो जाते हैं।
  • सड़क दुर्घटनाओं का सर्वाधिक शिकार बच्चे, पैदल चलने वाले, साइकिल से चलने वाले तथा वृद्ध होते हैं।
  • उप-राष्ट्रपति ने सड़क दुर्घटना से मृत्यु की घटना को कम करने के लिए दुघर्टना के बाद त्वरित प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पर बल दिया।
  • उन्होंने मेडिकल कॉलेजों से आह्वान किया कि वे दुर्घटनाओं, हृदयादयाघात, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अपने छात्रों को प्रशिक्षित करें।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374200