आपदा जोखिम में कमी पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-3-6 जुलाई, 2018 के मध्य ‘आपदा जोखिम में कमी पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, 2018’ कहां आयोजित की गई?
(a) कोलंबो
(b) जोधपुर
(c) उलानबटोर
(d) ढ़ाका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-6 जुलाई, 2018 के मध्य आपदा जोखिम में कमी पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (Asian Ministerial Conference on Disaster Risk Reduction), 2018 उलानबटोर, मंगोलिया में आयोजित किया गया।
  • एएमसीडीआरआर (AMCDRR), 2018 की थीम है – ‘‘आपदा जोखिम की रोकथाम : सतत विकास की सुरक्षा’’ (Preventing Disaster Risk : Protecting Sustainable Development)।
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू इस सम्मेलन में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • भारत सरकार ने ‘एएमसीडीआरआर, 2018’ के दौरान ‘सांस्कृतिक विरासत एवं आपदा जोखिम प्रबंधन’ पर एक अतिरिक्त समारोह का भी आयोजन किया।
  • इस सम्मेलन में एशियाई एवं प्रशांत देशों के 3000 से अधिक शिष्टमंडलों एवं प्रतिभागियों, सरकारी एवं अंतःसरकारी संगठनों, संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों तथा रेडक्रॉस एवं रेड क्रेसेंट संगठनों के राष्ट्रीय सोसाइटीज सहित हितधारक समूहों, बच्चों एवं युवाओं, सिविल सोसाइटी एवं कम्युनिटी प्रैक्टिसकर्ताओं, महिलाओं, सांसदों, स्थानीय अधिकारियों, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षाविदों, निजी क्षेत्र, मीडिया दिव्यांगज न भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180330
https://www.preventionweb.net/files/56219_ulaanbaatardeclarationdraft.pdf
https://www.preventionweb.net/files/56219_amcdrrprjuly3.pdf