आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच की दूसरी बैठक

Second meeting of National Platform for Disaster Risk Reduction

प्रश्न-15-16 मई, 2017 के मध्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच की दूसरी बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 मई, 2017 के मध्य ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच’ (National Platform on Disaster Risk Reduction : NPDRR) की दूसरी बैठक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयेाजित हुई।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक का उद्घाटन किया।
  • इस दो दिवसीय बैठक की थीम है-‘सतत विकास के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरणः 2030 तक भारत को सुदृढ़ बनाना (Disaster Risk Reduction for Sustainable Development: Making India Resilient by 2030)।
  • एनपीडीआरआर केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता वाला एक बहु-हितधारक राष्ट्रीय मंच है।
  • जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय स्वशासन, संसद, आपदा से संबंधित विशेषज्ञ, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, उद्योगों, मीडिया एवं सिविल सोसाइटी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • यह आपदा प्रबंधन में भागीदारी वाले निर्णय को बढ़ावा देता है और देश की संघीय नीति को मजबूती प्रदान करता है।
  • इस अवसर पर गृहमंत्री ने भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गए अनेक पहलों को भी साझा किया जिनमें दक्षिण एशियाई देशों के लिए समर्पित उपग्रह का प्रक्षेपण, आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) 2016 और सार्क आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना प्रमुख है।
  • ज्ञातव्य है कि एनपीडीआरआर की पहली बैठक 13 मई, 2013 को नई दिल्ली में ही आयोजित की गई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161787
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161773
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161788