आधार की पहचान फेस ऑथेन्टिकेशन से

UIDAI to introduce ‘Face Authentication’ for Aadhaar from July 1, 2018

प्रश्न-किस तिथि से यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने फेस ऑथेन्टिकेशन (चेहरे की पहचान) तकनीक के माध्यम से आधार कार्ड धारक की पहचान सुनिश्चित करने का फैसला किया है?
(a) 1 मार्च, 2018 से
(b) 1 अप्रैल, 2018 से
(c) 1 मई, 2018 से
(d) 1 जुलाई, 2018 से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 से यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने फेस ऑथेन्टिकेशन (चेहरे की पहचान) तकनीक के माध्यम से भी आधार कार्ड धारक की पहचान सुनिश्चित करने का फैसला किया है।
  • यूआईडीएआई के अनुसार बुजुर्गों के अलावा कुछ अन्य लोगों के फिंगर प्रिंट या आइरिश स्पष्ट नहीं होते जिससे उनकी पहचान में समस्या होती है।
  • ऐसी स्थिति में उनकी मदद हेतु मुख्यतः इस तकनीक का उपयोग किया जा सकेगा।
  • ज्ञातव्य है कि यूआईडीएआई ने हाल ही में आधार नंबरों की सुरक्षा और निजता हेतु वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन को भी लागू किया है।

संबंधित लिंक
http://www.bgr.in/news/uidai-to-introduce-face-authentication-for-aadhaar-from-july-1-2018/
http://www.firstpost.com/tech/india/uidai-announces-aadhaar-facial-authentication-feature-to-be-launched-from-1-july-onwards-4303639.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/uidai-to-introduce-face-authentication/articleshow/62507140.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/face-recognition-for-aadhaar-authentication-from-july-1-uidai/article10032814.ece