आदेल अब्दुल महदी

Adel Abdul Mahdi resigns as prime minister of Iraq
प्रश्न-1 दिसंबर, 2019 को किस देश के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी ने अपने पद से इस्तीफा दिया?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) यमन
(d) बहरीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 दिसंबर, 2019 को इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • वह 25 अक्टूबर, 2018 को इराक के प्रधानमंत्री बने थे।
  • उल्लेखनीय है कि इन्होंने इराक में विगत दो माह से जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच अपना इस्तीफा दिया।
  • इस हिंसक प्रदर्शन में लगभग 400 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।
  • वर्तमान में बरहाम सालिह इराक के राष्ट्रपति है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.washingtonpost.com/world/middle_east/iraqs-prime-minister-steps-down-with-country-on-edge/2019/12/01/8c2d1480-137b-11ea-924c-b34d09bbc948_story.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/10/adel-abdul-mahdi-iraqi-prime-minister-doomed-fail-191030184440653.html