आदि महोत्सव

National Tribal Festival Aadi Mahotsav begins in Leh- Ladakh
प्रश्न-17-25 अगस्त, 2019 के मध्य ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) जयपुर
(c) लेह-लद्दाख
(d) माउंट आबू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17-25 अगस्त, 2019 के मध्य ‘आदि महोत्सव’ लेह-लद्दाख में आयोजित किया जाएगा।
  • इस महोत्सव का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) द्वारा किया जा रहा है।
  • 17 अगस्त, 2019 को इस महोत्सव का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया।
  • इस महोत्सव का मुख्य विषय-‘जनजातीय कला, संस्कृति और वाणिज्य का भावना उत्सव’ है।
  • महोत्सव में ट्राइफेड ‘सेवा प्रदाता’ एवं ‘मार्केट डेवलपर’ की भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
  • इसमें देश भर के 20 से अधिक राज्यों के लगभग 160 जनजातीय कारीगर भागीदारी कर रहें हैं।
  • महोत्सव के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय की वन धन योजना के अंतर्गत मूल्यवर्धन एवं विपणन किए जाने वाले खाद्य एवं वन उत्पादों तथा ट्राइब्स इंडिया के आपूर्तिकर्ता के रूप में पैनल में शामिल कारीगरों, शिल्पकारों और लद्दाख की महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा।
  • जनजातीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री देशभर में ट्राइब्स इंडिया द्वारा संचालित 104 खुदरा दुकानों और विश्व भर के 190 देशों में अमेजॉन के माध्यम से की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ddnews.gov.in/national/national-tribal-festival-%E2%80%9Caadi-mahotsav%E2%80%9D-begins-leh-ladakh

http://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1582248