आदिवासी महोत्सव-2017

Adivasi Mahotsav 2017

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर स्थित शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में आदिवासी महोत्सव, 2017 का आयोजन किसके शहादत दिवस के अवसर पर किया गया?
(a) कुंवर नारायण सिंह
(b) वीर नारायण सिंह
(c) लाल प्रद्युम्न सिंह
(d) बलदेव सिंह देव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 दिसंबर, 2017 के मध्य रायपुर स्थित शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में आदिवासी महोत्सव, 2017 का आयोजन किया गया।
  • इस महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया गया।
  • यह महोत्सव छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार के उपक्रम अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम की योजनाओं पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया।
  • मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के भवनविहीन सभी 633 छात्रावासों और आश्रम शालाओं के भवनों का निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।
  • इनमें से 409 छात्रावासों के भवन निर्माण हेतु विश्व बैंक से 78 छात्रावासों के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से सहायता ली जाएगी।
  • 146 छात्रावासों का निर्माण जिला खनिज न्यास निधि की राशि से किया जाएगा।
  • इन भवनों की निर्माण लागत राशि लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपये होगी।
  • इस समारोह में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने भी भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://www.ind24.tv/do-divsiy-aadiwasi-mahotsav-ka-shubharabh-raipur
http://tribal.cg.gov.in/Documents/TRI/Tender_Catering.pdf