आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड द्वारा वाणिज्यिक पत्रों (CPs) की लिस्टिंग

प्रश्न-‘आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड’ द्वारा वाणिज्यिक पत्रों (CPs) को बोर्स/एक्सचेंजों में कितनी राशि की उधारी हेतु सूचीबद्ध कराया गया है?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 75 करोड़ रुपये
(c) 25 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 नवंबर, 2019 को आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड द्वारा 100 करोड़ रुपये की उधारी हेतु वाणिज्यिक पत्रों (CPs) को बोर्स/एक्सचेजों में सूचीबद्ध किया गया।
  • यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली NBFC (गैर बैंकिंग वित्त कंपनी) है।
  • ध्यातव्य है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अक्टूबर में वाणिज्यिक पत्रों (CPs) की लिस्टिंग (सूचीकरण) के लिए एक्सचेंजों को आवश्यक ढांचा तैयार करने के निर्देश दिए थे।
  • CPs की लिस्टिंग हेतु पात्र इकाइयों में 100 करोड़ रुपये की नेटवर्क वाली कंपनियां, NBFCs तथा अन्य संस्थाएं शामिल हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/markets/aditya-birla-finance-becomes-first-nbfc-to-list-commercial-paper-on-bourses-119112801396_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/aditya-birla-finance-lists-commercial-papers-on-nse-bse/articleshow/72282065.cms