आतंकी समूह आईएसआईएस खोरासान पर प्रतिबंध

प्रश्न-14 मई, 2019 को किसने आतंकी समूह आईएसआईएस खोरासान पर प्रतिबंध लगाया?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(d) सऊदी अरब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आतंकी समूह आईएसआईएस खोरासान (ISIS-K) पर प्रतिबंध लगाया।
  • अल-कायदा से संबंध रखने और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई हमलों में शामिल होने के कारण यूएनएससी ने इस आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाया।
  • इस आतंकी समूह का गठन 10 जनवरी, 2015 को एक पाकिस्तानी नागरिक और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व कमांडर द्वारा किया गया था।
  • यह प्रतिबंध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘ISIL (Daesh)’ एवं अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) तथा 2253 (2015) के अंतर्गत लगाया गया है।
  • साथ ही सुरक्षा परिषद के संकल्प 2368 (2017) के अनुसार प्रतिबंधित संस्थान पर संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध एवं हथियारों के व्यापार संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
  • गौरतलब है कि 1 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/press/en/2019/sc13806.doc.htm
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=363445