आतंकवाद निरोधक दिवस

प्रश्न-‘आतंकवाद निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 19 मई
(d) 20 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को देश भर में आतंकवाद निरोधक दिवस’ (Anti Terrorism Day) मनाया गया।
  • यह दिवस आतंकवाद एवं हिंसा के खतरे तथा लोगों, समाज एवं देश पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में देश के सभी वर्गों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि 21 मई, 1991 को एक बम धमाके में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.indiainfoline.com/article/international-news/anti-terrorism-day-to-be-observed-on-21st-may-113103106060_1.html
http://www.festivalsofindia.in/anti-terrorism-day/