आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता योजना

the Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation (KALIA) scheme

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा मंत्रिमंडल द्वारा आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता (KALIA) योजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजना को 21 दिसंबर, 2018 को मंजूरी प्रदान की गई।
(b) इस योजना के तहत 2020-21 तक तीन वर्षों की अवधि में 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
(c) 1,00,000 रुपये तक के फसली ऋण ब्याज मुक्त होंगे।
(d) प्रत्येक परिवार को खरीफ और रबी दोनों सीजन में 5000-5000 रुपये की राशि अर्थात 10,000 रुपये की राशि एक वर्ष में वित्तीय सहायता के रूप में खेती करने के लिए प्रदान की जाएगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2018 को ओडिशा मंत्रिमंडल द्वारा आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता (KALIA-Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वाली यह योजना राज्य में कृषि समृद्धि में तीव्रता और गरीबी को कम करने के लिए शुरु की जाएगी।
  • इस योजना के तहत (2020-21 तक तीन वर्षों की अवधि में 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
  • 50,000 रुपये तक के फसली ऋण ब्याज मुक्त होंगे।
  • आगे संशोधनों हेतु इस योजना की समीक्षा वर्ष 2020-21 में की जाएगी।
  • इस योजनांतर्गत कृषक, ऋणदाता और गैर-ऋणदाता किसान, फसल कटाई वाले और भूमिहीन खेतिहर मजदूर शामिल हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसान (92 प्रतिशत) कृषक शामिल हैं।
  • प्रत्येक परिवार को खरीफ और रबी दोनों सीजन में 5000-5000 रुपये की राशि अर्थात कुल 10,000 रुपये की राशि एक वर्ष में वित्तीय सहायता के रूप में खेती करने के लिए प्रदान की जाएगी।
  • छोटी बकरी पालन इकाइयों, मिनी लेयर इकाइयों, बत्तख इकाइयों, मछुआरों और महिलाओं के लिए मत्स्य पालन किट, मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन जैसी गतिविधियों को करने के लिए इस पहल के तहत 10 लाख भूमिहीन परिवारों को प्रति इकाई 12,500 रुपये की सहायता प्रदत्त की जाएगी।
  • कमजोर कृषक परिवारों और भूमिहीन मजदूरों को भरण-पोषण हेतु प्रति परिवार प्रति वर्ष 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • संरक्षित परिवारों को चिह्नित करने और चयनित करने का काम ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा।
  • इसके तहत दो वर्षों की अवधि में लगभग 10 लाख घरों को कवर किया जाएगा।
  • इसके अलावा योजनांतर्गत 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर और 2 लाख रुपये का अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना कवर काश्तकारों और खेतिहर मजदूरों को प्रदान किया जाएगा।
  • इससे लगभग 57 लाख घर आच्छादित (कवर) होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.firstpost.com/india/odisha-govt-announces-rs-10000-crore-kalia-scheme-for-farmers-development-cm-calls-congress-farm-loan-waiver-promise-ridiculous-5774401.html

https://indianexpress.com/article/india/odisha-govt-announces-kalia-agriculture-scheme-development-farmers-5504628/

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/naveen-patnaik-announced-kalia-scheme-for-farmers/articleshow/67197200.cms