आजिंक्य रहाणे ने बनाया विश्व रिकार्ड

ajikya rahaane

प्रश्न-हाल ही में किस क्रिकेटर ने गैर विकेटकीपर के रूप में किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का विश्व रिकार्ड बनाया?
(a) कुमार संगाकारा
(b) माइकल क्लार्क
(c) आजिंक्य रहाणे
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय युवा बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले मैच में गाले (श्रीलंका) के मैदान पर 14 अगस्त, 2015 को गैर विकेटकीपर के रूप में 8 कैच पकड़ने का विश्व रिकार्ड बनाया।
  • रहाणे ने मैच की पहली पारी में 3 व दूसरी पारी में 5 कैच पकड़ा।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व भारतीय खिलाड़ी यजुविंद्रा सिंह (1977) सहित अन्य चार खिलाड़ी ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड), हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका) व मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) ने किसी टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेटकीपर के रूप में अधिकतम 7-7 कैच पकड़ा था।
  • उल्लेखनीय है कि विकेट कीपर के रूप में इंग्लैंड के जैक रसेल (1995) व दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (2013) ने रिकॉर्ड 11-11 कैच पकड़ा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-india-2015/content/story/909495.html
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2015/news/2015/news/10742/dravid-helped-me-with-slip-fielding-rahane
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/stats/index.html?class=1;filter=advanced;orderby=caught_fielder;template=results;type=fielding;view=match