‘आजादी के दीवाने’ संग्रहालय

प्रश्न-क्रांति के मंदिर शृंखला के तहत दिल्ली के लाल किला परिसर में कौन-सा संग्रहालय स्थापित नहीं है?
(a) ‘आजादी के दीवाने’ संग्रहालय
(b) दृश्यकला संग्रहालयह
(c) ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ संग्रहालय
(d) याद-ए-जलियान संग्रहालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आजादी के भूले बिसरे नायकों को समर्पित ‘आजादी के दीवाने’ नामक संग्रहालय का उद्घाटन किया।
  • यह संग्रहालय दिल्ली स्थित लाल किला परिसर में स्थापित है।
  • इस संग्रहालय का निर्माण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा किया गया है।
  • ‘आजादी के दीवाने’ संग्रहालय लाल किला।
  • (देश की आजादी का पहला युद्ध), दृश्यकला (भारतीय कला पर एक संग्रहालय) संग्रहालय है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189180